हथियार रखने पर कारावास व अर्थदण्ड की सजा






Share

हथियार रखने पर कारावास व अर्थदण्ड की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से असलहा रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने दोषी को सजा व अर्थदण्ड से भी दंडित किया है।
अभियुक्तगण परविन्दर द्वारा अवैध रूप से असलहा रखना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 182/2006धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को जेल में वितायी गई अवधी 42 दिन व 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।दोषसिद्ध अपराधी परविन्दर पुत्र बनी सिंह निवासी मीरापुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ है।

PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    डग्गामार वाहनों से राजस्व की हानि

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में संचालित सैकड़ों डग्गामार वाहनों के संचालन पर जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को डग्गामार वाहनों की एक सूची सौंपी। उन्होंने डग्गामार वाहनों के संचालन के लिए परिवहन विभाग की मिली भगत का आरोप लगाया है।        ज्ञापन के अनुसार ट्रंासपोर्ट माफियों द्वारा परिवहन विभाग की मिली भगत से मेरठ मुरादाबाद मार्ग, दिल्ली से हापुड़ होकर, बुलंदशहर से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों तक अवैध डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है जिनकी संख्या 200-250 बसें है। उन्होंने 65 वाहनों की एक सूची भी सौंपी है। आरोप है कि परिवहन विभाग की मिली भगत के कारण डग्गामार बसों से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए के राजस्व का चूना लग रहा है। इस बसों को नौसीखिये चलाते हंै जिस कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हंै। जिला पंचायत सदस्य ने अपर जिलाधिकारी  को ज्ञापन देकर ट्रांसपोर्ट माफियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ में भाजपा नेता डग्गामार बसोंं की जानकारी देते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:चरथावल से आकर गालंद में रह रहा युवक तमंचे के साथ पकड़ा गयासपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को याद कियाCBSE XII RESULT: व्यापारी के बेटे ने उत्तीर्ण किए 91.67% अंकOriginally posted 2020-03-12 11:33:11.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!