हापुड़: थेरेपी कराने गई महिला से छेड़छाड़, हंगामे पर चिकित्सक ने मांगी माफी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक थेरेपी सेंटर पर शनिवार को कहासुनी हो गई। आरोप है कि थेरेपी करने वाले चिकित्सक ने थेरेपी कराने आई एक महिला के साथ छेड़छाड़ की जिसका महिला ने विरोध किया तो उसका पति अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा जिसके बाद डॉक्टर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। वहीं डॉक्टर का कहना है कि थेरेपी के 3500 रुपए मांगने पर उसके साथ दबंगई की गई है।
मामला शनिवार का है जब हापुड़ के एक थेरेपी सेंटर पर थेरेपी कराने गई महिला ने आरोप लगाया कि थेरेपी करने वाले चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। महिला ने अपने पति को मामले से अवगत कराया। इसके बाद उसका पति अपने साथियों के साथ पहुंचा और जमकर हंगामा किया। इसके बाद चिकित्सक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586