हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने 10,000 के इनामी को गिरफ्तार किया है। थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि धारा 272, 420, 467, 468, 471 भादवि धारा 60 आबकारी अधिनियम, धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड (नकली एवं अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह का सदस्य) मे वांछित व 10,000/- रुपये के ईनामीया अभियुक्त बृह्मसिंह पुत्र लक्ष्मीचन्द नि0 करावल नगर पूर्वोत्तर, दिल्ली को गिरफ्तार अभियुक्त किया गया। उक्त प्रकरण मे दिनांक 04-05-2024 को 9 अभियुक्त गणों को मय नकली अपमिश्रित शराब बनाने के उपकारण सहित गिरफ्तार किया गया था।
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने नामी कंपनियों की नकली/अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से नामी शराब कंपनी के 2,000 नकली ढक्कन बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त 10,000/- रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी है जो थाना हाफिजपुर के मु0अ0सं0 65/2024 धारा 272, 420, 467, 468, 471 भादवि, 60 आबकारी अधिनियम व 63/65 कोपीराइट एक्ट में वाछिंत चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर/अपराधी है, जिसके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा में चोरी, आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132