होटल यूपी 37 इन समेत पांच के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की। प्राधिकरण ने इस दौरान अवैध रूप से बने होटल, सामुदायिक केंद्र, धर्मकांटा, गोदाम, दुकान के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की। अधिकारियों ने इस दौरान पिलखुवा के निज़ामपुर बम्बे की पटरी पर स्थित गांव रघुनाथ पुर मार्ग पर नरोत्तम पुरी द्वारा 200 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बने होटल यूपी 37 इन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया। इसी के साथ किठोर रोड पर स्थित ग्राम असौड़ा में मंशाराम त्यागी द्वारा 200 वर्ग मीटर में बनाए गए धर्म कांटे, हर्ष विहार मोदीनगर हापुड़ में 125 वर्ग मीटर में सुशील वर्मा द्वारा बनाए गए गोदाम, मस्जिद अंसारियां, मेरठ रोड असौड़ा हापुड़ में 2000 वर्ग मीटर में सरफराज अंसारी द्वारा बनाए गए सामुदायिक केंद्र, 20 वर्ग मीटर में श्रीगंज रोड पर मानचित्र कराए बिना सरिता भाटी द्वारा बनाई गई दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने सील कर दिया। पांच प्रकरणों में सीलिंग के कार्रवाई हुई है। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता वीरेश राणा, सुभाष चंद्र चौबे, राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457