102 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बेटे को जन्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस में एक बार फिर गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। गुरुवार की शाम सात बजे के आसपास गर्भवती महिला अनिता पत्नी जितेन्द्र निवासी ग्राम माधवपुर को प्रसव पीड़ा हुई। तभी रीना आशा ने 102 एंबुलेंस पर कॉल की। सूचना मिलते ही 102 एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंसकर्मी ईएमटी शाहिद खान एवं पायलट रिंकू ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कराके एंबुलेंस के लिए रवाना हुए तो मरीज को रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। तभी ईएमटी शाहिद ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रास्ते में रोक आशा रीना देवी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है। परिजनों ने एंबुलेंस सेवा की जमकर तारीफ की। जच्चा बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिंभवाली हापुड़ में भर्ती कराया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763