हापुड़: राष्ट्रीय लोक अदालत में 105573 मामले हुए निस्तारित






Share

हापुड़: राष्ट्रीय लोक अदालत में 105573 मामले हुए निस्तारित
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com):हापुड में14 सितम्बर-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में कुल 105573 वादों का निस्तारण कर आठ करोड़ छत्तीस लाख चौदह हजार 887 रूपए का सैटलमेंट किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ डा० रीमा बंसल ने बतारा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 105573/- वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में माननीय जिला जज महोदय श्री मलखान सिंह द्वारा 9 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 4500/- रू० का सेटलमेंट किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ डॉ० विदुषी सिंह द्वारा 61 वादों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 6 जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु न्यायालय कक्ष से विदा किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा द्वारा 47 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,45,55,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज प्रथम, हापुड श्री विपिन कुमार द्वितीय द्वारा 388 वादों का निस्तारण किया गया एवं 5500/-रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष (एससी/एसटी)अधिनियम, श्री हनी गोयल, द्वारा 11 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष पोक्सो अधिनियम, हापुड, श्री उमाकान्त जिन्दल द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया एवं 28000/- रु० का सेटलमेंट किया गया। श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 5 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 1000/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज पोक्सो द्वितीय डा० रीमा बंसल द्वारा 5 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, मिताली गोविंद राव द्वारा 9 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 3000/- रु० का अर्थदण्ड वसुल किया गया। श्री बिरेश चन्द्रा अपर जिला जज/एफ.टी.सी. द्वितीय द्वारा 3 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा० ब्रह्मपाल सिंह द्वारा 3196 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 325650/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (सी0डि0), प्रथम श्रीमती प्रीति मोगा द्वारा 16 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 2197102/- की बावत उतराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। सिविल जज (सी0डि0), द्वितीय, श्री रवि कुमार द्वारा 20 वादों का निस्तारण किया गया, मु० 917657/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुनील शेखर द्वारा 414 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,25,000/- रूपये का सेटलमेंट एवं 12080/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (सी0डि0), एफ.टी.सी, श्रीमति सौनाली रत्ना द्वारा 244 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 203000/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं 6600/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) प्रथम,श्रीमति बिंदिया भटनागर, द्वारा 19वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 1500/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 372 वादों का निस्तारण किया गया, मु० 23,00,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु० 26150/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय, हापुड श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 09 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें मु० 6,77,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर श्रीमति वर्तिका सहलत द्वारा 135 वादों का निस्तारण किया गया एवं मु० 6,10,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु०1660/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 156 वादों का निस्तारण किया गया एवं जिसमें मु० 4,70,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं 7595/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ द्वारा 56 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 8230/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय, हापुड श्री दीपक गौतम द्वारा 151 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 26,00,000/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 9000/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय प्रथम, आभा द्वारा 51 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 16,60,000/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 18,400/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय, द्वितीय श्रीमति नेहा चौधरी द्वारा 83 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 10,74,031/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 38,800/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा० ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार जनपद हापुड़ के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 5470 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 2,74,2,205/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं विभिन्न बैंकों द्वारा नियत वादों में से विभिन्न प्रकार के 304 प्री-लिटिगेशन वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकंन 5,61,83,000/- रूपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया जिसमें 1,37,37,000 रुपये की धनराशि नगद प्राप्त हुई। जनपद के राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के 99792 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार जनपद में कुल 105573 मामलों का निस्तारण कर अंकन 83614887/- रूपये ( आठ करोड़ छत्तीस लाख चौदह हजार आठ सौ सत्तासी रुपये मात्र ) का सैटिलमेंन्ट किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा० ब्रह्मपाल सिंह ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक, पुलिस व बैंक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।

निवेश करने का सुनहरा मौका

आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।

DM कार्यालय के बराबर में

होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने

पार्किंग सुविधा के साथ

लोन सुविधा उपलब्ध

15.88 लाख से शुरू ।

पाएं coin हर बुकिंग पर ।

ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।

संपर्क: 9520807055

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    44 पव्वे शराब बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:40 लाख के विकास कार्यों का विधायक ने किया शिलान्यासतीस पव्वे के साथ बिक्री करते पकड़ारक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजनOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!