हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है और हापुड़ ब्लॉक में 12 अमान्यता प्राप्त स्कूलों को चिन्हित कर उन्हें बंद कराया है जिनमें पढ़ने वाले छात्रों को नजदीक के मान्यता प्राप्त एवं सरकारी स्कूल में समायोजित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि हापुड़ ब्लॉक में 12 अमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमें 950 बच्चे पढ़ रहे थे। लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी असौड़ा, जीएम पब्लिक स्कूल अहमदपुर नया, अल्बार्ड एकोलर एकेडमी सलाई, एनवीएम पब्लिक स्कूल आलमपुर, गायत्री पब्लिक स्कूल पटेल समेत 12 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950