हापुड़ सहित मेरठ मंडल की 14 चीनी मिल बंद
हापुड, सीमन(ehapurnews.com): हापुड सहित मेरठ मंडल की 16 चीनी मिलों में से 14 चीनी मिलों ने गन्ना पेराई सत्र का समापन कर दिया है।हापुड की दो चीनी मिलों सिम्भावली व बृजनाथपुर चीनी मिल की ओर किसानों का करोडों रूपये बकाया होने से जनपद हापुड का किसान आंदोलन पर है।
मेरठ मंडल के बागपत जनपद की बागपत और रमाला सहकारी शुगर मिल अभी भी संचालित हो रही है।
प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र 2022-1 23 की शुरूआत सितंबर-अक्तूबर में हुई थी । मेरठ मंडल की 16 शुगर मिलों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 करोड़ कुंतल से अधिक गन्ने की पेराई की है और अभी भी बागपत और रमाला सहकारी चीनी मिल चालू है। गन्ना अधिकारियों का कहना है कि बागपत मिल के बंद होने की अनुमानित तिथि 30 मई है और रमाला शुगर मिल ने बंदी की अनुमानित तिथि 2 जून दे रखी है। इस तिथि तक अगर किसानों के खेतों में पेराई योग्य गन्ना शेष रहता है तो ये मिल तब तक बंद नहीं होगी जब तक पेराई योग्य गन्ना खत्म नहीं हो जाता है। 15 जून तक संपूर्ण गन्ना पेराई करके सत्र का समापन किया जाएगा।जनपद हापुड के किसान गन्ने के बकाया भुगतान ब्याज सहित कराने की मांग कर रहे है।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595