
COVID19- Hapur District Response: 30 मई 2020
Active Cases: 69
Recovered: 74
Death: 1
Total Cases: 144
Test Reports Awaited: 59
Home Quarantine: 2456
District Quarantine Centre: 31
Hospital Quarantine: 72
COVID19- Hapur District Response: 30 मई 2020
Active Cases: 69
Recovered: 74
Death: 1
Total Cases: 144
Test Reports Awaited: 59
Home Quarantine: 2456
District Quarantine Centre: 31
Hospital Quarantine: 72
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read moreShareहापुड़, सीमन : आबकारी विभाग ने गांव अनवरपुर के जंगल व शेखपुर गांव में छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की आरोपी मौके से फरारा हो गए। पुलिस ने अनुसार थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में निन्दर मकान पर पुलिस ने छापामारा छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक सूचना पर आबकारी टीम ने गांव अनवरपुर के जंगल में छापामार कर एक खेत से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ में पुलिस जंगल से शराब बरामद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: अवैध लकड़ी की दुकानों को हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया नगर पालिका ने एक करोड़ से अधिक की वसूली के लिए पांच को भेजा नोटिस पिलखुआ पुलिस ने 5 हथियार बंद बदमाश दबोचे Originally posted 2020-03-09 11:41:28.
Read more