हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दरियापुर में खेतों पर काम करने का एक किसानों की नजर 15 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इसी बीच वन विभाग की टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार गांव दरियापुर में किसान खेतों पर काम कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने खेतों में कुछ हलचल देखी। हलचल को देखकर जैसे ही किसान खेतों के अंदर दाखिल हुए तो देखा वहां करीब 15 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ है। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत गलत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031