निशुल्क फिजियोथैरपी शिविर से 150 रोगी लाभान्वित
हापुड, सीमन/ सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय हापुड के तत्वावधान मे एक दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरपी परामर्श जांच शिविर का आयोजन संजय बिहार आवास विकास कॉलोनी पर किया गया। शिविर मे फिजियोथरैपीसट डाo शुभांक्षी शर्मा तथा डाo इंशिता अग्रवाल ने 150 रोगियो की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। उन्होंने शरीर के किसी भी भाग मे दर्द होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने, नियमित व्यायाम करने, ऋतु के अनुसार ही आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फिजियोथरैपी शरीर के दर्द, मासपेशियो के खिंचाव से राहत दिलाती है। जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, आकाश जैन, अर्चित जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन ,विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586