हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर 182 पव्वे शराब के बरामद किए है।
बाबूगढ़ पुलिस ने अयादनगर के जयपाल को 18 पव्वे देशी शराब, पिलखुवा पुलिस ने रजनी विहार के अजय को 44 पव्वे क्रेटी रोमियों विस्की के साथ, धौलाना पुलिस ने पिपलैड़ा के फैजल को 32 पव्वे देशी शराब व युनुस को 28 पव्वे देशी शराब के साथ, हाफिजपुर पुलिस ने हरसिंहपुर के संजू को 20 पव्वे देशी शराब के साथ, सिम्भावली पुलिस ने अठसेनी के अलाउद्दीन को वैट नहर से 40 पव्वे इंडिया मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से यह पता चलता है कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध धंधा पनप रहा है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288