फर्जी बैनामा कराकर प्लॉट दिलाने के नाम पर 20 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोठी गेट निवासी एक महिला से प्लॉट का फर्जी बैनामा कराकर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की कोठी गेट निवासी कामाक्षी गोयल ने बताया कि उसे एक प्लॉट खरीदना था। उसकी जान पहचान गांधी विहार निवासी मोहम्मद आसिफ से थी। आरोपी ने उसे गांव असौड़ा में एक प्लॉट दिलाने की बात कही जिसके बाद उसने असौड़ा में प्लॉट को दिखाया। आरोपी ने बताया कि प्लॉट मालिक उसका परिचित है और सही दामों पर वह प्लॉट दिला देगा। पीड़िता आरोपी की बातों में आ गई और आरोपियों ने फर्जी बैनामा और दस्तावेज तैयार कर उसे प्लॉट दिला दिया। इसके बदले 20 लाख रुपए हड़प लिए। कब्जा लेने के दौरान उसे फर्जी बैनामे के बारे में पता चला जिसके बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700