मोटरसाइकल टकराने हुए विवाद में ग्रामीण की जान गई
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा में मोटरसाइकल टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से आलमगीर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अजमद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी हसमत फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि मोटरसाइकल टकराने को लेकर गुरुवार को गांव बदरखा में बवाल हो गया और अजमद ने गोली चलादी। गोली लगने से आलमगीर घायल हो गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हत्या के मुख्य आरोपी अजमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जब कि उसका साथी हसमत फरार है।
#Hapur: जिला प्रशासन को कोरोना की 500 से ज्यादा टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
जनपद हापुड़ (Hapur) में प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है जिसके चलते प्रशासन कोरोना की जांच कर सैंपल को लैब (Lab) में टेस्टिंग (Testing) के लिए भेज रहा है। गुरुवार आज जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन को कोरोना (Corona) की 548 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। डालते हैं आंकड़ों पर एक नज़र:- COVID19 District Response: (30/4) Active Cases: 19 Recovered: 7 Test Reports Awaited: 548 Home Quarantine: 3275 District Quarantine Centre: 245 Hospital Quarantine: 196 Food Packets Distributed: 267155 Homeless Rehab: 43 FIRs: 342
Read moreबाबूगढ़ में हो रहा है सैनेटाइजेशन
जनपद हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ के लोग पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना को पास तक नहीं फटकने दिया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन जगवीर सिंह बताते हैं कि बाबूगढ़ पंचायत के तीन मार्गों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क का उपयोग कर रहे हैं। पंचायत की ओर मुख्य मार्गों व गली-मौहल्लों को पूरी तरह सैनेटाइज कराया जा रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
Read moreशराब के धंधेबाज गिरफ्तार, लॉकडाउन में कहां से आ रही शराब?
बाबूगढ़: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी गांव छतनौरा के देवेन्द्र, रविंद्र, बिल्लू है। आरोपियों को पुलिस ने गांव आगापुर के प्राईमरी स्कूल के पास गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद हैं और शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। सूत्र बाते हैं कि जनपद के ग्रामीण अंचलों में स्थापित शराब के ठेकों से चोरी छिपे शराब बिक्री हेतु जा रही है। शराब के ठेकों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया जाए को सारी पोल खुल जाएगी।
Read more#Hapur: कोरोना योध्दाओं का सम्मान किया
हापुड़: कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अनुसूचित जाति इकाई के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे संकट में पूरा देश घर में रहकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पुरजोर संघर्ष कर रहा है। वहीं देश में समाज के कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण कर्तव्य परायणता के साथ निर्वहन कर रहे हैं। उन लोगों में हमारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि लोग शामिल हैं। समाज के सभी लोगों को आगे आकर इन कर्मवीर योद्धाओं का खुले दिल से स्वागत करना चाहिए और देश में समाज के उत्थान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। राष्ट्र के लोग दृढ़ संकल्पशक्ति व संयम के साथ एकजुट होकर कोरोना महामारी को हराने में कामयाब होंगे। उन्होंने कृष्णा नगर में कोरोना योध्दाओं का सम्मान किया।
Read moreसीसीटीवी ने बचाया चोरो को! जाने कैसे?
हापुड़ में लॉकडाउन का चोर उच्चकों पर कोई असर नज़र नहीं आ रहा है और वे मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। हापुड़ के मौहल्ला छज्जूपूरा के दो सगे भाई अमित सैनी व अर्जुन सैनी गुरुवार की सुबह नवीन मंडी स्थल पर बाईक से हरी सब्जियां बेचने गए थे। दोनों भाई बाईक से हरी सब्जियां बेचने गए थे। दोनों भाई बाईक को लॉक लगाकर सब्जी बेचने लगे। बाइक चोर आए और उनकी बाइक ले उड़े। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। खास बात यह है कि नवीन मंडी स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बाइक चोर कैमरे में कैद नहीं हो सका।