VIDEO:पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल रैली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पैट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन व हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के संयुक्त रुप से लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में एक सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली का उद्देश्य पर्यावरण बचाओ था।लायंसबंधुओं बृजमोहन अग्रवाल, विजय वर्मा, अनुज गोयल,मुदित बंसल,लवलीन गुप्ता,विवेक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सुभाष शर्मा आदि ने साइकिल संभाली और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।साइकिल रैली में कोविड-19 प्रोटोकोल का पूरा पालन किया गया और शामिल लोग कैप व टी शर्ट पहने थे जिन पर साइकिल चलाओ,पैट्रोल बचाओ के स्लोगन लिख थे। वीडियो देखेंः शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreलूट की योजना बनाते तीन दबोचे
पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने लूटपाट व चोरी की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस रात गश्त कर रही थी,कि जटपुरा शमशान घाट के निकट से तीन बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी थाना धौलाना के मौहल्ला पैठ का चबूतरा का निशु कुमार, भानु शर्मा व छत्ता का रोहित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा,कारतूस,चाकू व छुरी,पेचकश ,सरिया आदि बरामद किया है। Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400
Read moreगिरीश वैश्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ का द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से रविवार को सम्पन्न हुआ,जिसके चुनाव अधिकारी आर.के. गोयल थे। इस चुनाव में निम्र पदाधिकारी चुने गए।सर्वश्री गिरीश कुमार अग्रवाल- प्रधान,आर के गुप्ता व विनोद कुमार अग्रवाल-उपप्रधान,राहुल कंसल-सचिव,लच्छी राम कंसल,राजकुमार अग्रवाल,नरेंद्र कुमार गुप्ता व विजेंद्र कुमार गर्ग-उप सचिव,नरेंद्र कुमार गर्ग-कोषाध्यक्ष,मिथलेश कुमार गुप्ता-लेखा निरीक्षक। इसके अतिरिक्त 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreकृषि बिल किसान हितेषी है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के केबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को यहां कहा कि तीन नए कृषि कानून किसानों के हित में है और केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक बिंदु पर चर्चा करने के लिए तैयार है।प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हापुड़ के चौधरी ताराचंद कालेज की 50वीं स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि पद से नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तैयार है। विपक्षी दल स्वार्थ वश किसानों को बरगला रहे हंै। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक जुटता के साथ फतह करने का आह्वान किया। उन्होंने नगर के समाज सेवी चौधरी ताराचंद त्यागी व चंद्रमणी त्यागी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह में उपस्थित अतिथियों भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल,विधायक विजय पाल व सतवीर त्यागी आदि ने शिक्षा विदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreअक्षय चौधरी बने मैन आफ दी मैच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन व राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच हापुड़ में रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया।हापुड़ बार के कप्तान नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।हापुड़ बार नें ओपनर बल्लेबाज़ अक्षय चौधरी के मात्र 60 बॉलों पर 11 चोक्कों व 12 छक्कों के साथ धुआँधाड़ 130 रन,सचिन सिरोही के 50,व गगन गौतम के 20 रनों के सहयोग से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्लब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना कर 48 रन से मैच हार गई।राइजिंग स्टार क्लब की तरफ से हनी वर्मा ने 68,हरजीत चट्टा 26 व अनुभव नरवाल ने 23 रनों का योगदान दिया।हापुड़ बार की तरफ से मयंक शर्मा नें 5 व दिनेश सैनी नें 1 विकेट चटकाया।अक्षय चौधरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreभाजपा कार्यालय के केंद्रीय प्रभारी का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय ने रविवार को यहां कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुटता के साथ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को फतह करने के लिए लग जाए।भाजपा के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय रविवार की सुबह दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे थे कि हापुड़ बाईपास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता रकम सिंह चौधरी,अशोक बबली,पिं्रस पंडित आदि उपस्थित थे। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read more