VIDEO: निकाय चुनाव: बाबूगढ़ में भी मतदाता बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों नगर पालिकाओं के साथ बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चलेगी। बाबूगढ़ नगर पंचायत में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बाबूगढ़ नगर पंचायत के पोलिंग बूथों पर बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं और मतदाता अन्य वोटरों को जागरूक करने के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ले रहे हैं। क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी मौजूद है जिन्होंने मतदाताओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाला हुआ है। मतदाताओं का कहना है कि सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए।
निकाय चुनाव: 9 बजे तक 12.28% हुआ मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और शहर की सरकार बनाने के लिए लगातार मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह करीब पौने सात बजे ही मतदाता पोलिंग बूथों व मतदान केंद्रों पर पहुंचे और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मताधिकार का इस्तेमाल किया। जनपद की चारों निकायों की बात करें तो सुबह 9:00 बजे तक जिले में 12.28 फीसदी मतदान हुआ। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreएडीजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हो गए। सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एडीजी मेरठ जोन ने हापुड़ में मतदान केंद्रों व पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी मौजूद रहे। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreVIDEO: महिलाओं के लिए पिंक बूथ की व्यवस्था
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद परिसर में महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ की व्यवस्था की गई है जहां महिलाएं मतदान करने के पश्चात सेल्फी भी ले सकती हैं। इसके लिए विशेष रूप से सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। पिंक बूथ को गुब्बारों से सजाया गया है। आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद समेत जनपद की चारों निकायों के लिए मतदान गुरुवार की सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ। हापुड़ नगर पालिका परिषद की बात करें तो दो लाख 24 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हापुड़ नगर पालिका परिषद में कुल 41 वार्ड हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस सभी से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भाग लेने की अपील कर रही है। साथ ही आपको बता दें कि पिंक बूथ पर महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और सेल्फी भी ले रही है। साथ ही अन्य महिलाओं से मतदान में भाग लेकर अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील कर रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने किया मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की कांग्रेस पद की प्रत्याशी मानवी सिंह ने हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चंडी धर्मशाला में पहुंचकर वोट डाला और वोटरों से मतदान में भाग लेने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने कहा कि मतदान अवश्य करें। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता करेंगे। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
निकाय चुनाव: विधायक विजयपाल ने किया मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती निकाय चुनाव में मतदान करने पहुंचे जिन्होंने अपने मत का प्रयोग कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धर्मशाला पहुंचे और मतदान किया। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद की चारों निकायों के लिए गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103