एएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने पिलखुवा में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने चंडी मंदिर पिलखुवा और शिव मंदिर देहपा का निरीक्षण भी किया और कमेटी के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। इस दौरान रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के भी एएसपी ने संबंधित को निर्देश दिए। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

पौधों की बारात निकालकर छात्रों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम श्रीमति ब्रहम्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मोदीनगर रोड़ हापुड़ में आयोजित किया गया जहां नीम, आंवला, पिलखन, पीपल, गुलमोहर, बरगद, महोगनी, आदि के 51 पौधे लगाए गए और हर्षोउल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया व पौधों की बारात निकाली गयी। हापुड़ के फारेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि कार्यक्रम में मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मलखान सिंह, जिला न्यायाधीश जनपद हापुड़, विरेश चन्द्र अपर जिला जज, एफ०टी०सी० हापुड़, ज्ञानेन्द्र यादव, अपर जिला जज, द्वितीय जनपद हापुड़, प्रतिभा भागयश्री न्यायिक जज हापुड़ एवं उमाकान्त जिन्दल, अपर जिला जज स्पेशल (पोस्को) हापुड़ प्रीति मोगा सिविल जज (सीनियर डिविजन) प्रथम हापुड़ रवि कुमार सिविल जज (सीनियर डिविजन) द्वितीय हापुड़, प्रगति न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हापुड़, सोनाली रत्न सिविल जज (सीनियर डिविजन) एफ०टी०सी० हापुड, दीपक गौतम, अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वितीय हापुड़, सुनील शेखर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, मिताली रॉव, अपर जिला जज एफ०टी०सी० प्रथम हापुड, तान्वी सिंह, अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रथम हापुड़, नेहा चौधरी, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एफ०टी०सी० द्वितीय हापुड़ एवं प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ वन प्रभाग हापुड़ भारत भूषण क्षेत्रीय सहसंयोजक लोक भारती पश्चिम क्षेत्र उपस्थित रहे। मुकेश चन्द्र काण्डपाल क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा पौधों की बारात निकाल स्कूल में उपस्थित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया गया। प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ वन प्रभाग हापुड द्वारा मौके पर उपस्थित 300 विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि कम से कम “एक पेड़ मां के नाम” प्रत्येक विद्यार्थियों / शिक्षकगणों को लगाना है। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। वन…

विधायक ने पक्षी को किया आजाद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में शनिवार को 18 पक्षियों को स्वस्थ करके आजाद किया गया। जैन समाज द्वारा संचालित पक्षियों के अस्पताल निशुल्क पक्षियों का इलाज करता है। शनिवार को अस्पताल में विधायक पहुंचे और उनके द्वार स्वस्थ पक्षियों को आकाश में उड़ाकर स्वतंत्र किया गया। विधायक ने अस्पताल कमेटी का प्रोत्साहन बढ़ाया और उन्होंने आगे किसी भी चीज की जरूरत के लिए साथ देने के लिए भी कहा। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, पक्षी चिकित्सालय के अध्यक्ष विनीत जैन, आकाश जैन, मीडिया प्रभारी तुषार जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, ऑडिटर डॉक्टर अनिल जैन, अभिषेक जैन, राहुल बंसल, योगेन्द्र मोनू, सुनील चौधरी, मनोज तेवतिया, सोनू दादारी, कृष्ण वत्स, अनिल वर्मा, संजय आदि लोग मौजूद रहे। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

सब्जियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, चार किसान घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास हाईवे पर सब्जी लेकर जा रही एक बोलेरो पिकअप छह टायरा ट्रक से टकराकर डिवाइडर में जा घुसी। इस दौरान पिकअप में बैठे किसान चोटिल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शनिवार की तड़के करीब पौने चार बजे के आसपास का है जब कुछ किसान सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। जैसे ही पिकअप उपेड़ा के पास पहुंची तो छह टायरा ट्रक से टकराते हुए वह डिवाइडर में जा घुसी। इस दौरान ओमवीर ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी प्रवीण कुमार और पायलट सुमित मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने 40 वर्षीय यशपाल पुत्र मोहन, 45 वर्षीय शंकर पुत्र आसाराम, 35 वर्षीय विजयपाल पुत्र खचेडु और 40 वर्षीय चरण सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। 2D/3D Animation बनाना सीखना चाहते, एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो आज ही Join करे भारत के Animation and VFX लीडिंग Institute MAAC Animation and VFX HAPUR को, और करे अपने सपनो को साकार. MAAC Animation and VFX HAPUR. Best Career Courses For Everyone :- 2D/3D Animation Visual Effects (VFX) Graphics Designing Web Designing Video Editing Audio Editing and so much more… अधिक जानकारी के लिए हमे कॉल करे – 8126607051 हर शनिवार सभी बच्चो के लिए Free Demo Class सभी बच्चो के लिए FREE Workshop Certificate ADD:- श्याम पैलेस, गाँधी गंज, हापुड़ 245101 NOTE (हमारे यहाँ Computer के Basic Computer,…

Read more

महिला अधिवक्ता पर हमला करने वाला एक आरोपी दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चकसेनपुर में महिला अधिवक्ता शशि बाला पर हमला व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि फरार तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम डमडम है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला अधिवक्ता हापुड़ से घर लौट रही थी। जैसे ही वह ऑटो से उतरकर पैदल घर जाने लगी तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान वह घायल हो गई। आरोपियों ने उसके साथ मार पिटाई भी की और मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अधिवक्ता प्रकरण मे एक अभियुक्त डमडम उर्फ लवेश पुत्र अशोक ग्राम चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ थाना बाबूगढ जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के ऊपर पहले के भी कई मामले दर्ज हैं। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

सबली निवासी किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

सबली निवासी किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली निवासी 14 वर्षीय शिवम मिश्रा पुत्र सरोज मिश्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना दरोगा नितिन वर्मा द्वारा की जा रही है। यदि किसी को लापता शिवम मिश्रा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह 9027 819 495 पर सूचित कर सकता है। तीन जुलाई को सुमित मिश्रा पुत्र सरोज मिश्रा ने हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि एक जुलाई की दोपहर करीब 2:00 बजे उसका भाई शिवम मिश्रा साइकिल पर सवार होकर घर से कहीं गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी कोई सुराग हाथ न लगा। उसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

error: Content is protected !!