40 लोगों ने रक्तदान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीमती वीरा देवी मोदी जनाना अस्पताल हापुड़ में देव नंदिनी ब्लड बैंक हापुड़ के सहयोग से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डा.शिवकुमार ने बताया कि रक्तदान से शरीर का रक्त शुद्ध होता है और प्रत्येक व्यक्ति 148 वर्ष से 60 वर्ष तक को प्रत्येक छः माह में रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर को कोई हानि नहीं होती है। 24 घंटे में रक्त की पूर्ति हो जाती है। इस अवसर पर डा.अल्पना गुप्ता, डा.पूनम लाल, डा.प्रियंका अग्रवाल, डा.जसदीन सिंह बेदी, राहुल सचदेवा मुकेश माहेश्वरी, अतुल अग्रवाल का सहयोग रहा।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763