दो बाइक चोरों से 5 बाइक बरामद
हापुड सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली व यातायात पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बक्सर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की पांच मोटर साइकिल व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर कुलदीप निवासी ग्राम शबदलपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर शातिर किस्म का चोर व अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।दूसरा बदमाश थाना पिलखुआ की अचपल गढी का अनुज है।पुलिस ने वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।आरोपी चोरी की बाइक 8-10 हजार रूपए में या उसके पार्टस करके बेच देते थे।बैंक,पार्क,गली-मौहल्लों से टार्गेट बनाकर बाइक उड़ाते थै।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur