51लाख रुपए की अफीम के साथ नशे के दो सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 05 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 51 लाख रुपये),दो मोबाईल फोन व 2030 रुपए नकद बरामद किए है।आरोपी पूर्वी बरेली फतेहगंज के नई बस्ती के पिंटू व अजय है।पुलिस ने नशे के सौदागर को स्याना रोड से एक सूचना पर धर दबोचा।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811