हांगकांग भेजने के नाम पर 8.63 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से होंगकोंग भेजने के नाम पर 8.63 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा आरोपियों से पैसे वापस मांगने पर उसके भाई और आरोपी ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला कानून गोयान निवासी इरफान अहमद ने बताया कि उसका एसी का काम है लेकिन काम न चलने के कारण वह काफी परेशान था। इसी दौरान इरफान की मुलाकात जिला मुरादाबाद के कुंदरकी बाजार निवासी जीशान से हुई। आरोपी ने युवक को विदेश में कारोबार करने की जानकारी दी जिसके बाद युवक ने विदेश में कारोबार करने के लिए अपने दोस्तों और परिचितों से 8.63 लाख रुपए जमा करा लिए। इसके बाद युवक से आरोपी ने अपने खाते में अलग-अलग तारीखों में 8.63 लाख रुपए जमा करा लिए। फिर आरोपी ने युवक को दिल्ली बुलाया और उसके हाथ में फर्जी वीजा, टिकट व 50 हजार रुपए की फर्जी रसीद देकर फरार हो गया। इसके बाद युवक ने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद युवक ने आरोपी के भाई शाहबाज को फोन किया लेकिन उसका भी फोन बंद आया। इसके बाद युवक आरोपी के घर मुरादाबाद के गांव कुंदरकी रुपए वापस लाने गया तो आरोपी के भाई शाहबाज ने युवक की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार दोनों भाई जीशान व शाहबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132