9 गुंडों को जनपद हापुड़ की सीमा से खदेड़ा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऐसे असामाजिक तत्व जो निकाय चुनाव को प्रभावित कर सकते है, उन्हें जिला प्रशासन व पुलिस जनपद सीमा से बाहर 6 माह के लिए खदेड़ने में लगी है। पुलिस ने एक बार फिर 9 गुंडों को 6-6 माह के लिए जनपद हापुड़ सीमा से बाहर खदेड़ दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि जनपद की सीमा से बाहर निष्कासित गुंडा जनपदीय सीमा में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चालू कलैंडर वर्ष में जनपदीय पुलिस अब तक 183 गुंडों को जनपद हापुड़ की सीमा से बाहर खदेड़ चुकी है।
पुलिस ऐसे करती है कार्रवाई- पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडों को पहले चिन्हित करती है और फिर पुलिस द्वारा चिन्हित गुंडों पर अपर जिलाधिकारी जिला बदर करने का आदेश करता है। पुलिस इस आदेश को लेकर अपराधी के आवास पर पहुंचती है और घर पर नोटिस को चस्पा कर मनादी की जाती है। पुलिस की जिम्मेदार अफसर नोटिस को पढ़कर जिला बदर कार्रवाई को पूरा करता है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
हापुड़ के वार्ड-23 से महेश कुमार एडवोकेट उगता सूरज के साथ मैदान में