हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव सिवाया निवासी 9 वर्षीय प्रीत की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। गांव के कई ग्रामीण इस दौरान बुखार से ग्रसित हैं। गांव में बुखार का तेजी से प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
गांव सिवाया निवासी अमित राणा ने बताया कि उसके बेटे प्रीत राणा को 11 अक्टूबर को बुखार आया था। परिजनों ने उसे धौलाना स्थित आनंद विहार अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिन तक इलाज चला लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ। इसके बाद बच्चे को दादरी स्थित नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
सागर ग्रोसरीज दे रहे हैं दो हजार की खरीद पर वाशिंग मशीन, सोने का सिक्का जीतने का मौका: 9810553207
CM योगी के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत: राजेश कुमार उर्फ लल्लू