![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/ganga-expressway.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे किनारे चिन्हित औद्योगिक गलियारे के लिए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। औद्योगिक गलियारा जल्द विकसित हो इसके लिए 70 किसानों के बैनामे कराए जा चुके हैं। एसडीएम ने बाकी किसानों से समय से बैनामा कराने की अपील की है। यूपीडा द्वारा गढ़ में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। गांव बाहपुर, देहरा, चाचावली के किनारे की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। यहां करीब 900 किसानों की 118 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। फिलहाल प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। उम्मीद है कि चुनाव परिणाम के बाद इस दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर