छोटी सी दुकान की एक करोड़ रुपए कीमत लगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौपला से चंद कदमों की दूरी पर निर्माणाधीन एक बिजनेस काम्प्लैक्स के निकट एक छोटी सी दुकान की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है, परंतु दुकान पर काबिज दुकानदार, दुकान देने को तैयार नही है।
बताते है कि दुकान पर काबिज दुकानदार, दुकान का मालिक है और कमीशन खोर दुकानदार पर दुकान बेचने का दबाव बना रहे है, यानि कि अपने स्वार्थ के लिए दूसरे की जी रोटी छिनने पर उतारु है। इन कमीशन खोरों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई न होने के कारण ही इनके हौंसले बढ़ रहे है। नागरिकों ने कमीशन खोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ेःहापुड के रेलवे रोड पर 10 लाख रुपए गज बिकी एक दुकान
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586