हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के पुराने टोल के पास हुए सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में हुई जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। दरअसल यह मामला बीती रात करीब 10.45 का है जब मूंजी से भरा एक ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह बाइक सवारों पर पलट गया जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी की डिपो रोड के रहने वाले 18 वर्षीय पारस उर्फ विपुल पुत्र बाबूराम अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ में दशहरे का मेला देखने के लिए आ रहा था। पारस के साथ रचित और राज बाइक पर सवार थे। बाइक पारस चला रहा था जो कि नाई का काम करता था। पारस को क्या पता था कि रास्ते में एक ट्रक यमदूत बनाकर उसकी जान ले लेगा।
बताया जा रहा है कि बाबूगढ़ से हापुड़ आने वाले मार्ग पर मूंजी से भरा एक 10 टायरा ट्रक जैसे ही देहात क्षेत्र के पुराने टोल के पास पहुंचा तो उसका टायर अचानक फट गया। टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बाइक सवारों पर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर पारस की मौके पर ही मौत होगी जबकि रचित और राज इस दौरान घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ ट्रैफिक जितेंद्र कुमार, टीआई अमित सिंह व देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रचित का उपचार देवनंदिनी अस्पताल में चल रहा है जबकि राज को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे के दौरान यातायात प्रभावित हो गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को वन-वे कराया और क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया। पारस की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।