बिजली चोरी कर आटा चक्की चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने हापुड़ डिवीजन के गांव मुरादपुर निजामसर में छापामार कार्रवाई कर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 10 लाख की विद्युत चोरी विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ी और दो उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। टीम को चेकिंग के दौरान करीब 11 किलोवाट का विद्युत भार चलता पाया गया।
हापुड़ के विजिलेंस विभाग के एससी यादव ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ गांव मुरादपुर निजामसर में छापा मार पाया कि सुरेश कुमार पुत्र हरि सिंह तथा राजेश पुत्र रामशरण बिजली चोरी कर आटा चक्की चला रहे थे। चेकिंग के दौरान यह भी पाया गया की आटा चक्की के साथ पंखे, समरसेबल बिजली चोरी कर चलाए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457