Representative Image
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश बजरंगी की मिलावटी जूस पीने से तबीयत बिगड़ गई जिन्हें उल्टी होने पर चिकित्सक के यहां ले जाया गया। आपको बता दें कि हापुड़ में भी धड़ल्ले से मिलावटी जूस बिक रहा है। खाद्य विभाग का इन मिलावटी जूस को बेचने वालों पर कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण लोग यह मिलावटी जूस पी रहे हैं।
हापुड़ में कई जगह बिक रहा जूस:
हापुड़ के अतरपुरा चौराहा, फ्रीगंज रोड का चौराहा, रेलवे रोड, गोल मार्केट, मीनाक्षी रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड, बुलंदशहर रोड, रोडवेज बस अड्डा, मेरठ तिराहा समेत लगभग सभी क्षेत्रों में जूस बिक रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो जूस में मिलावट का खेल खेल रहे हैं जिन पर विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
नहीं मिलती सही मात्रा:
बता दें कि उपभोक्ता को यह नहीं पता कि जूस की सही मात्रा क्या है? बेचने वाले अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं। फलों के दामों के उतार-चढ़ाव के साथ जूस के रेटों में भी उतार-चढ़ाव आता है। ऐसे में दुकान पर रेट लिस्ट के साथ-साथ उसकी मात्रा की भी जानकारी अंकित की जानी चाहिए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130