अग्रवाल महासभा महिला मंच ने मनाया तीज उत्सव कार्यक्रम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच रजि० द्वारा तीज का रंगारंग कार्यक्रम अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। संयोजिका आंचल सिंहल, शुचि अग्रवाल, अदिति, स्वाति गोयल, बीना गर्ग, पारुल गुप्ता, निधि आर्या एवं आकांक्षा अग्रवाल के कुशल संयोजन, पुष्पा गर्ग एवं डौली सिंघल के संचालन ने कार्यक्रम में जान डाल दी। कार्यक्रम का आरंभ अग्रसेन वंदना के साथ हुआ। उसके बाद अगस्त माह की सदस्याओं के जन्मदिन की केक कटिंग की गयी।आंचल सिंहल को तीज क्वीन चुना गया। ममता अग्रवाल, डा शिखा अग्रवाल, पारुल गुप्ता, खूश्बू, माला सिंहल रनर अप रहीं। मीडिया प्रभारी सपना अग्रवाल ने बताया कि मंच की संरक्षिका पूनम अग्रवाल, अध्यक्ष अर्चना कंसल, मंत्री स्वाति गोयल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल के सानिध्य में सभी कार्यकारिणी सदस्याओं ने अपनी सहभागिता की।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065