हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के ग्राम असोडा में रविवार को उतर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। भारतीय किसान युनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हापुड़ ज़िला अध्यक्ष पवन हूण ने ज़िला हापुड़ के किसानो की समस्या में सिमभावली व बरजनाथपुर गन्ना मिलों से गन्ने का पेमेंट, आवारा पशुओं की समस्या, कृषि यन्त्रों को पात्र लोगों को दिया जाये। फसल बीमा नुक़सान के आधार पर ज़िला हापुड़ में बिजली विभाग में 600 करोड़ के घोटाले को उठाया जिसमें ज़िले के पन्द्रह हज़ार किसान परेशान हैं। किसान नेता राजेंद्र गुर्जर ने मुहिउददीनपूर गन्ना मिल सही से नहीं चल रहा है जिससे मिल का पूरे क्षेत्र का किसान परेशान हैं कृषि मंत्री के सामने रखा कृषि मंत्री ने सभी समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मांगे राम त्यागी, पवन हूण, राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह गुर्जर, सुधीर त्यागी, अमरेश तयागी , सैंकी त्यागी आदि किसान प्रतिनिधि के रूप मे चाय चौपाल में उपस्थित रहे
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483