पर्यावरण दिवस के मौके पर एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड़ ने लगाए पौधे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अटल बिहारी पार्क निकट तहसील चौराहा गढ़ रोड में पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्रिस्टल परिवार ने पौधारोपण किया जिसमें क्लब के सदस्यों ने उन पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया जिससे वो पौधे आने वाले समय में एक छाया दार वृक्ष का रूप ले सके और समाज को ठंडी हवा,ऑक्सीजन ओर छाया प्रदान करे।
अध्य्क्ष भगवंत गोयल ने कहा कि क्लब का एकमात्र उद्देश्य है समाज के लिए कल्याणकारी कार्यो को करना और वो इन कार्य को भविष्य में भी लगातार करने का प्रयास करते रहेंगे।
पौधरोपण में डिस्ट्रिक्ट 142N से गवर्नर एलाय रेखा सिंह, एलाइंस क्लब क्रिस्टल हापुड़ से अध्य्क्ष एलाय भगवंत गोयल, सचिव पुलकित जैन, distt -ZCP योगेन्द्र अग्रवाल, रवि मोहन गर्ग, कुलभूषण गोयल, कपिल अग्रवाल, सप्रेम चिटकारा,पंकज कंसल, विश्वास कुमार आदि एलाय साथी मौजूद रहे।