हापुड़ के अनिल बाजपेई को हरियाणा में मिला सम्मान






Share

हापुड़ के अनिल बाजपेई को हरियाणा में मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति दिल्ली( गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग भारत सरकार) द्वारा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी डा अनिल बाजपेई को हरियाणा में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान श्री बाजपेई को गुरुग्राम स्थित पंजाब बैंक के प्रधान कार्यालय के एक ऑडिटोरियम में दिया गया।
राजभाषा सदस्य सचिव एवं सहायक महाप्रबंधक ने कहा डा अनिल बाजपेई की कविताएं जहां एक ओर वीर रस से श्रोताओं में जोश भरती हैं वहीं दूसरी ओर उनकी लेखनी हास्य व्यंग्य की ओर भी चलकर मुस्कराहट बिखेरने का भी कार्य करती है।
श्री बाजपेई की इस उपलब्धि पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय 2 के उप महाप्रबंधक श्री जी के बंसल,शाखा कार्यालय हापुड़ वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी, सहायक शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,वरिष्ठ सहायक धीरज शर्मा,नीरजा तिवारी,लता रानी,प्रीतम,सरदार बीरेंद्र सिंह,अमित ने बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि यह हमारे कार्यालय के लिए गर्व और गौरव की बात है।एलायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,रविंद्र सिंघल,सिमरन गोयल,डा आराधना बाजपेई के साथ साथ अखिल भारतीय साहित्य परिषद, अखिल भारतीय साहित्यालोक,हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों ने भी बधाई प्रेषित की।

अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:शिक्षकों के एक दूसरे का सम्मान करने पर बच्चे संस्कारितकृषि कानूनों के विरोध में धरनागाड़ी पर स्टंट कर रहा था ,हुआ सात हजार रूपए का चालानOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!