बेरोजगारों को मिले नियुक्ति पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जेएमएस ग्रुप शिक्षण संस्थान परिसर में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिन्हें पाकर युवक व युवतियों के चेहरे खिल उठे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिति ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रोजगार के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारीदी और कहा कि मेहनत के बल पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपाई आदि उपस्थित थे।
हापुड़ व एनसीआर के लगभग 2500 -3000 विद्यार्थियों को इस मेगा रोजगार मेला -2023 में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्यता व रुचि के आधार पर 650 छात्रों का चयन किया गया है। इंटरव्यू पैनल में कंपनियों के हेड एचआर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का प्रस्तुति, ग्रुप डिस्कशन व संप्रेक्षण के आधार पर सलेक्शन किया।
जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक महोदय डॉ आयुष सिंघल ने कहा कि वे विद्यार्थियों के लिए अनेक रोजगार के अवसर दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
कॉलेज के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के आर्थिक विकास पर ध्यान दिया जाता है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ संजीव के साथ सभी फैकल्टी स्टाफ उपस्थित रहे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT