हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत व्यक्ति पर कुछ आरोपियों ने चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया। यह हमला उस समय हुआ जब पीड़ित पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था। आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान सोने की चेन लूट ली। न्याय के लिए पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी मोहम्मद अख्तर ने बताया कि उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है जिन्होंने छह जून को पीड़ित पर कब्रिस्तान में पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ते समय चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606