हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चिकित्सकों की हाजिरी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगेगी.। इसका उद्देश्य यह है कि चिकित्सक ओपीडी से नदारद ना रहे और मरीजों को अच्छा उपचार मिल सके। पोर्टल पर सीएमओ द्वारा स्वीकृति के बाद ही छुट्टी मान्य होगी।
जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम उठाए गए हैं जहां चिकित्सकों की हाजिरी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लगाई जाएगी। ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि अधीक्षकों से सांठगांठ कर चिकित्सक ओपीडी से नदारद रहते हैं। ऐसे में विभाग ने संज्ञान लेते हुए अब हाजिरी लगाने का नया तरीका अपनाया है। ऐसे में बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई भी होगी।