आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा शुरू






Share

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बुधवार को जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए आयुष्यमान कार्ड पखवाड़ा अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को जन जन तक पहुंचाने हेतु 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक विशेष आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा अभियान चलाकर आमजन को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। अतः जनपद के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि इस अभियान का शत-प्रतिशत कवरेज करते हुए आमजन को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूक करने का भी प्रयास करें। जिससे कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना फलीभूत हो सके। साथ ही शासन द्वारा दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके द्वारा संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उनसे बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग संयुक्त रूप से डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। परिवार से संबंधित सूचनाएं भी अभियान के अंतर्गत एकत्रित की जा रही हैं तथा कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान से छूटे हुए 15 वर्ष के बच्चों के जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु भी खोज की जा रही है यह कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में बोलते हुए डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि है क्षय रोगियों को भी जानकारी दी जा रही है कि शासन द्वारा उन्हें निशुल्क दवाइयां व भोजन तथा उपचार की व्यवस्था जनपद में संचालित है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को कृमि नाशक दवाइयां खिलाई जा रही है साथ ही जनपद में कोविड वैक्सीन का कार्यक्रम भी निरंतर रूप से संचालित है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्रकारों से अपेक्षा करते हुए कहा कि लोगो को कोविड-19 टीके लगवाने के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद मे कोविङ-19 टीकाकरण का तृतीय चरण प्रारम्भ हो चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव ने बताया कि तृतीय चरण मे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियो तथा 45-59 वर्ष के चिन्हित रोगो से ग्रसित व्यक्तियो के टीकाकरण हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने तथा टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने मे सभी पत्रकार बन्धुओ का सहयोग नितान्त आवश्यक है, जिससे कि हम सभी कोरोना की वैश्विक महामारी से बच सके। दस्तक अभियान 10 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो रहा है, जिसके द्वारा हमे ए०ई०एस/जे0ई0, मच्छर जनित रोग, दूषित पेयजल जनित रोगो आदि से सुरक्षित रहने मे सहायता मिलेगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने हेतु बताया कि यदि आप वरिष्ठ नागरिक है तो आप ArogyaSetu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें, अपना मोबाइल नंबर डालें, आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक ओटीपी/ मैसेज प्राप्त होगा, अपना नाम, उम्र, लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे। यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा, उपलब्ध सेंटरों एवं तारीखों से आप अपने उपयुक्त/नजदीकी सेंटर एवं तारीख का चयन करें। एक मोबाईल नं0 से चार लोगो का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन नही कर सकते है वह जनसुविधा केन्द्र (सी0एस0सी0) कामन सेंटर पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा प्रेस वार्ता में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts: ग्राम प्रधानों ने सरकार की नई भुगतान नियमावली का विरोध किया बुल्डोज़रों ने ताश के पत्तों की तरह गिराया अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई घायल गौवंश को बस ने मारी टक्कर, उपचार कर रहे चिकित्सक व पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे Originally posted 2020-03-11 12:12:11.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!