हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में स्थित मेन बाजार के रहने वाले 72 वर्षीय सतीश चंद्र सिंघल का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद सुबह 8:30 बजे निधन हो गया जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। लोग अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सतीश चंद के अवस्था पर पहुंचे। सतीश चंद्र का अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे बागड़पुर में स्थित खेतों पर किया जाएगा।
72 वर्षीय सतीश चंद्र लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। बाबूगढ़ में उन्हें कोल्ड ड्रिंक और डेरी वाले के नाम से पहचाना जाता है। गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे उनका निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि बागड़पुर स्थित खेतों पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168