हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलटी खा गई। इस दौरान कार में सवार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को साइड कराया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सफ़ेद रंग की गाड़ी वरना शनिवार की दोपहर को दिल्ली से गजरौला के गांव हसनपुर जा रही थी जिसे दिल्ली के शाहदरा का वेलकम निवासी नसीम पुत्र इरशाद मौजूद था। इरशाद गाड़ी से ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर कट के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया। इस दौरान गाड़ी हाईवे पर पलटी खा गई। कार में सवार नसीम इस दौरान मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का उपचार कराया और जांच शुरू कर दी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457