बाबूगढ़: थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के कोतवाली प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार की रात को बाबूगढ़ के मेन चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी के साथ शहर में गश्त की और लोगों से जरूरी सुझाव मांगे। पुलिस ने इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की और जरूरत पड़ने पर वाहनों की तलाशी ली।
बाबूगढ़ में लगने वाले मेले को लेकर पुलिस विभाग ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों को दबोचने या नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर नकेल कसने के लिए बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मेन चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। जरूरत पड़ने पर चालान की कार्रवाई भी की गई और पुलिस ने सभी से नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इसी के साथ बाबूगढ़ के मुख्य मार्गों पर पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि लोगों से अपील की गई है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें। संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखें। इस दौरान पुलिस ने लोगों से जरूरी सुझाव भी मांगे।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586