हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बाबूगढ़ की कुचेसर रोड चोपड़ा चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल गांव शाहपुर जट में दुकानदार पर हुए हमले से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई को आड़े लेते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार के समझाने के पश्चात मामला शांत हुआ। इसी बीच बाबूगढ़ पुलिस ने दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक रविंद्र पुत्र करण सिंह निवासी गांव शाहपुर जट को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मामला 12 अगस्त का है। अरुण गांव में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी कुछ दबंग आ धमके और दुकानदार को दुकान से उतर कर जमकर पीटा। दबंगों की दबंगई इस कदर थी कि उन्होंने चौराहे पर लाकर ग्रामीणों के सामने दुकानदार की पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने तहरीर के अनुरूप कार्रवाई नहीं की है। गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कुचेसर रोड चौपला चौकी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457