बछलौताः जहां गंदा पानी संक्रामक रोगों को दे रहा है न्यौता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड ब्लाक का एक गांव है बछलौता जिसके मुख्य मार्ग के एक हिस्से में जल भराव होने से ग्रामीणों को भारी परेशमी हो रही है। गंदे पानी के कारण मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे है। गांव वाले बताते हैं कि नाले, तालाब आदि की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर तैर रहा है। आइए, पहले आपकों मार्ग की दुर्दशा की कुछ तस्वीरें दिखाते है।
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि नाले में कूड़ा-करकट आदि भरा होने से एक स्थान पर नाला ओवर फ्लो हो गया है और गंदा पानी सड़क पर तैर रहा है, जो लोगों की मुसीबत का कारण बना है। आइए अब आपकों सुनवाते है कि गंदे पानी को लेकर क्या कहना है गांव वालों का। गांव बछलौता के ग्रामीणों का कहना है कि जल भराव के कारण सड़क भी टूटती जा रही है और भीषण गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।