पहलवानों के समर्थन में उतरी भाकियू टिकैट ने निकाला कैंडल मार्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत भी अब पहलवानों के समर्थन में उतर आया है जिसने शुक्रवार की रात को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। धौलाना में भाकियू टिकैट ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पक्ष में कैंडल मार्च निकाला जो धौलाना के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला। सुंदर सिंह गुर्जर ने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। यह कैंडल मार्च धौलाना के शहीद स्थल पहुंचा जहां शहीदों को नमन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो किसान दिल्ली पहुंचकर पहलवानों के धरने में शामिल होंगे।