व्यापारियों ने खेली फूलों की होली
Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:जूस पीने के बाद चेयरमैन को हुई उल्टी, बिगड़ी तबियतसौलाना के दो घरों पर आबकारी टीम की दबिश,नहीं मिली शराबक्षतिग्रस्त रास्ते से ग्रामीण परेशानOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.
Read more