हापुड़ के श्याम पैलेस में भंडारे का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला गांधीगंज में स्थित श्याम पैलेस में शनिवार को भंडारे का आयोजन विजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था का परिचय दिया।सावन के महीने में पिछले दस वर्षों से प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भंडारे में डॉ. पंकज, डॉ. रामावतार शर्मा, एडवोकेट के. के. गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700