बड़ी कार्रवाई: 32 वाहनों के चालान किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से 31.12. 2023 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सडक सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत रमेश कुमार चौबे सहायक साभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड द्वारा गालदानों द्वारा की जा रही ओवरलोडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी जिसके अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानों में तीन वाहनों को निरूद्ध किया गया तथा बिना कर जमा किये जाने के अभियोग में भी तीन वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरुद्ध किया गया। उक्त के अतिरिक्त गलत नं० प्लेट, बिना एच०एस०आर०पी० लगे वाहन, सडक के किनारे खडे अवैध वाहनों एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेलिंग की गयी जिसके अन्तर्गत उपरोक्त व अन्य अभियोगों में 32 वाहनों का चालान किये गये । सडक सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को लेन ड्राईविंग में संचालित करने रेट्रोरिफलेक्टिव टेप लगाये जाने, रात्रि में हेड लाइट के हाई बी/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर, लिपलेट, तथा पम्पलेट भी वितरित कराये गये ।
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000