हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के पास तेज रफ्तार बाइक पुलिस बैरिकेडिंग से जा भिड़ी। इस दौरान बाइक सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम बाइक पर सवार होकर रात के समय गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की ओर जा रहा था। देहात थाने के पास बाइक पुलिस की बैरिकेडिंग से जा टकराई। विक्रम ने नियंत्रण खो दिया और बाइक असंतुलित हो गई। सड़क हादसे में विक्रम घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जिसका उपचार जारी है।