ईद मनाने घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धौलाना क्षेत्र के गांव खिचड़ा के मोमीन का पुत्र मुकर्रम दिल्ली में रेलवे विभाग में तैनात था जो कि बकरीद पर्व मनाने के लिए शनिवार की देर रात बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह छिजारसी चौकी के पास पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रही उत्तराखंड नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर कार की चपेट में आने से मुकर्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार जल्दी घर पहुंचने के चलते मुकर्रम घटना के समय गलत दिशा में आ गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और कार चालक को हिरासत में ले लिया जबकि कार को कब्जे में ले लिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586