बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर के पास दोमई धनौरा रोड पर कार व बाइक की बुधवार को भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार घायल व्यक्ति गांव असरा का रहने वाला है। मामले की जांच जारी है।
बुधवार को एक बाइक और गाड़ी की दोयमी धनौरा रोड पर आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और घायल बाइक सवार को उठाया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।