डा.एस हैनिमैन का जन्मदिन मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होम्योपैथिक पद्धति के आविष्कारक डा.सैमुअल हैनिमैन का जंयती समारोह मंगलवार को हापुड़ में संतोष पैथोलाजी पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ डा. रविभूषण, डा. नवीन चंद आर्य, व डा. अशोक ग्रोवर को उनके चिकित्सा एवं समाज सेवा में सराहनीय कार्य के लिए शील्ड एवं शाल ओढ़ा कर डा.राकेश कुमार शर्मा ने सम्मानित किया इस अवसर पर होम्योपैथिक के प्रचार एवं प्रसार व होम्योपैथिक चिकित्सा की विशेषताओं पर चिकित्सकों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर रविभूषण, डा.राकेश कुमार शर्मा, डा.दिनेश शर्मा, डा.वीरेंद्र तोमर, डा. योगेंद्र अहलावत, डा.तुषार पाराशर, डा.बशीराम, डा.अशोक ग्रोवर, डा. पूनम ग्रोवर, डा.शिवांश शुक्ला, डा.चिराग अत्री, डा.मोहित सिंघल, डा.इरफान ने हैनिमैन को श्रद्धासुमन अर्पित किए औऱ होम्योपैथिक पद्धति के और अधिक प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411