भाजपा नेत्रियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
हापुड सीमन (ehapurnews.com):स्वच्छता ही सेवा है को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को हापुड की भाजपा नेत्रियां अभियान पर निकल पड़ी।भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता व जिला उपाध्यक्ष छवि दीक्षित के नेतृत्व में महिलाएं रविवार को हाथों में झाडू लेकर देवलोक कॉलोनी बूथ संख्या-108 पर स्वच्छता अभियान के लिए निकल पड़ी और सभी ने एक जुटता के साथ अभियान चलाकर साफ सफाई की और अन्य को भी प्रेरित किया।स्वच्छता ही निरोगी रखती है। इस मौके पर महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रही।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878